UPI क्या है ? कैसे काम करता है

दोस्तों क्या आपको पता है की UPI क्या है और ये कैसे काम करता है ? UPI के पहले हमें लेनदेन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जैसे 500 और 2000 के नोटों का छुट्टा कोई नही देता हैतो ऐसे अगर हम लोग UPI के माध्यम से भुगतान करते है

तो हमें सिर्फ अपने mobile से भुगतान करने की जरूरत है और न ही किसी से 500 या 2000 के नोटों का छुट्टा मागने की जरूरत है और इसके ये भी फायदे है की आप को हर भुगतान पर cashback मिलता है

और बात करें की हम ऑनलाइन payment किस माध्यम से करें, आज बहुत सारें mobile application उपलब्ध है जिनके मध्यम से online money transfar mobile की मदद से कर सकते है

जैसे – google pay, paytm, phoneपे, Mobikwick इत्यादि, और आप जो इस लेख को पढ़ रहे है आप नही इनमे से किसी न किसी mobile application का इस्तेमाल करते होंगे

लेकिन कुछ लोग ऐसे जिन्हें internet के बारे में जानकारी है पर वो इन application का पूरी तरह और सही तरीके से इस्तेमाल करना नही जानते है

जैसे – बुजुर्ग लोग, तो ऐसे में हमारा फर्ज है की हम उन सभी लोगो को internet के सही इस्तेमाल के बारें में बताये और वो इसका इस्तेमाल कर सके रोजमर्रा के भुगतान में

UPI क्या है ? What is upi in hindi

UPI का पूरा नाम क्या है  Unified Payments Interface ये एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप कही पर भी किसी की भी अपने bank account से पैसे भेज सकते है

चाहे वो आपका दोस्त हो या आपका ग्राहक या आपके परिवार का कोई सदस्य हो, आप UPI की मदद से किसी भी तरह का payment कर सकते है जैसे अपने ऑनलाइन कुछ खरीददारी की है

तो उसका payment या फिर अपने बाजार से कुछ ख़रीदा हिया तो दूकान दर को payment UPI के मध्यम से कर सकते है या फिर बस टिकेट, movie ticket, एयरलाइन टिकेट,

mobile recharge, DTH recharge इस प्रकार के सभी भुगतान आप UPI के जरिये कर सकते है और बहुत ही तेजी से और ये safe और secure है और यदि आप को कोई भुगतान कर रहा है तो पैसे सीधे आपके खाते में जमा हो जाते है.

UPI को शुरू NPCI ने किया है और NPCI का full form है  National Payments Corporation of India, ये एक प्रकार की संस्था है जो की इंडिया के सभी बैंक्स के एटीएम और उनके बिच हो रहे

सभी लेनदेन और भुगतान को manage करती है जैसे की अपने किसी को UPI क्या है के माध्यम से भुद्तान किया है तो NPCI के पास इसका पूरा विवरण होता है की ये भुगतान कब किस UPI/ खाते में किसके द्वारा और कितना किया गया है.

Best Upi Apps कौन से हैं ?

क्या आपको पता है भारत के सबसे बेहतरीन यूपीआई एप्स कौन से हैं जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन पेमेंट रिचार्ज बिल पेमेंट आदि कर सकते हैं मैं आपको भारत के 5 सबसे लोकप्रिय यूपीआई एप्स के बारे में बताने वाला हूं

इन UPI Apps Download करने के लिए आपको सीधा लिंक पर Click करना है उसके बाद आप इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

यह भारत के सबसे ज्यादा पसंद करे जाने वाले यूपीआई एप्स है

UPI का इस्तेमाल कैसे करें जाने हिंदी में – HOW TO USE UPI – HINDI ?

UPI को चलने केलिए आपको अपने phone में google play store या App Store से App को install करना होगा. बहुत सारे application मोजूद है

और बैंक्स के भी UPI Apps मिजुद है आप अपने अनुसार install कर सकते है और आप चाहे तो phonepe या google pay का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे सभी प्रकार के बैंक्स उपलब्ध है

सबसे पहले आपको google play store से अपने बैंक का UPI App install करना होगा. install करने के बाद आप को Sign in करना होगा और अपने बैंक खाते का विवरण भरना होगा

और वहासे आपको एक वर्चुअल id मिलेगी और वो id आपका आधार number हो सकती है या फिर mobile number या फिर आपका खाता number और इसके बाद् आपका खता verify हो येगा और आप UPI App इस्तेमाल कर पैसे भेज सकते है और ले भी सकते है बी=वो कुछ second में बहुत ही जल्दी और safe तरीके से.

UPI काम कैसे करता है- HOW TO WORK UPI ?

तो दोस्तों UPI काम कैसे करता है तो दोस्तों UPI क्या है के आने से पहले आपको सभी को ये बात जरुर याद होगी के पहले आप किसी को पैसे भेजते थे या फिर किसी प्रकार का recharge करते थे

या फिर अन्य और कोई भुगतान करते थे तो आपको पहले अपने App के wallet में Add money के option पर क्लिक करे wallet में money add करनी पड़ती थी फिर आप payment कर पाते थे

लेकिन UPI क्या है में इस सभी तरीको की जरूरत नही पड़ती है UPI को register करने के बाद ये आपके कहते से लिंक हो जाती है और फिर आप जब भी किसी भी प्रकार का payment करते है तो ये सीधे ही आपके कहते से वोई भुगतान कर देता है

इसमें आपको money add करने की जरूरत नही है और न ही सामने वाले के खाते की जानकारी की जरूरत है सिर्फ समाने वाले का mobile number की जरूरत है

यदि उसने UPI register कर रख है तो और ये सुरक्षित है और आप UPI क्या है में एक बार में 1 लाख तक का भुगतान कर सकते है जो की बिना रुकावट के तुरंत ही हो जाता है सीधे ही खाते में.

UPI बैंक की लिस्ट – LIST OF UPI ENABLED BANKS

  • State Bank of India
  • IDBI Bank
  • RBL Bank
  • Yes Bank
  • ICICI Bank
  • HDFC
  • Andhra Bank
  • Axis Bank
  • Canara Bank
  • Karnataka Bank KBL
  • Punjab National Bank
  • Bank of Maharashtra
  • Kotak Mahindra Bank
  • South Indian Bank
  • United Bank of India
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • Vijaya Bank
  • Catholic Syrian Bank
  • DCB
  • Federal Bank
  • OBC
  • TJSB
  • HSBC
  • Bank of Baroda
  • IndusInd
  • IDFC
  • Standard Chartered Bank
  • Allahabad Bank

आज अपने क्या सिखा

मुझे उम्मीद है की आपको ये artical बहुत पसंद और अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा UPI क्या है और ये कैसे काम करता है ? तो इस UPI को अगर आप इस्तेमाल करते है

तो अपने आस पास ले सभी लोगो को भी प्रेरित करें और उन्हें भी upi को इस्तेमाल करना सिखाए ताकि ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा दिया सके और इस लेख को social media दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

Leave a Comment