Dosti Shayari | दोस्ती शायरी हिंदी में

Dosti Shayari

Dosti Shayari | दोस्ती शायरी हिंदी में | Dosti Shayari Attitude | Dosti Shayari 2 Line | Friendship Shayari | Dosti Quotes in hindi with images

Dosti Shayari | Friendship shayari सबसे बेस्ट जिंदगी शानदार खूबसूरत “दोस्ती शायरी” दोस्त के लिए दोस्त को खुश करने के लिए शायरी हिंदी में लिखा हुआ, हमारी सच्ची दोस्ती पर शायरी इन हिंदी खास दोस्तों के लिए शायरी लाये है।

हम आपके लिए Best Dosti ke upar Shayari in Hindi लाये हैं। हर किसी के जिंदगी में एक ऐसा इंसान होता जो की हमारे लिए बहुत ही खास होता। उसे हम Dost या Best friend कहते हैं।

दोस्तों हम आपके लिए लड़की दोस्ती शायरी/Dosti Shayari (dost ke liye shayari) जिसे आप अपने Friends को whatsapp पर share कर सकते है. dost wali shayari

Dosti Shayari 2 Line

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा
दोस्त मेरे पास हो।

Copy Text ⇧

रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।

Copy Text ⇧

सच्चे दोस्तो को
सुख दुख की पहचान होती है,
तभी तो जमाने में
दोस्ती महान होती है।

Copy Text ⇧

हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है।

Copy Text ⇧

ना कोई Ex है, ना कोई Next है,
ज़िन्दगी जीता हूं शान से
क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही बेस्ट है।

Copy Text ⇧

Friendship Quotes in hindi – Dosti Shayari

बच्चे वसीयत पूछते है ,रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है।

Copy Text ⇧

अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार‬‬ की खातिर तो कांटे भी कबूल है।

Copy Text ⇧

प्यार और शोहरत सब तुझ पर कुर्बान है,
तू सिर्फ मेरा दोस्त नही है,
मेरे धड़कन की जान है।

Copy Text ⇧

मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं,
दिल के बड़े सच्चे हैं,
अकल से थोड़ा कच्चे,
मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं।

Copy Text ⇧

खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

Copy Text ⇧

Dosti Status in hindi

प्यार में भले ही जूनून है,
मगर दोस्ती में सुकून है।

Copy Text ⇧

वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे,
ना दोस्ती का मतलब पता था
और ना मतलब की दोस्ती थी।

Copy Text ⇧

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर
कमबख्त भूख मिटा देती है।

Copy Text ⇧

लिफाफे में पड़े वो खत अब पुराने हो गए,
सच्चे दोस्तो से मिले अब हमे जमाने हो गए।

Copy Text ⇧

जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं।

Copy Text ⇧

Dost ke liye shayari

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है।

Copy Text ⇧

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नही देते हैं,
न किसी की नज़रो में ना किसी के कदमो में।

Copy Text ⇧

किसे कहते है दोस्ती ये मेरे यार ने सिखाया,
कोई भी मुश्किल वक़्त हो साथ वो निभाया।

Copy Text ⇧

Related: Thespark shop kids clothes – Boy & Girl Clothes Online

दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है।

Copy Text ⇧

कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से,
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ।

Copy Text ⇧

Dosti Shayari in hindi

दोस्त भले ही एक हो,
पर ऐसा हो जो अल्फाजों से ज्यादा
खामोशियों को समझे।

Copy Text ⇧

ऐ दोस्त न कभी दूर जाना,
न कभी हम दूर जाएंगे,
अपने अपने हिस्से की
दोस्ती खूब से निभाएंगे।

Copy Text ⇧

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है।

Copy Text ⇧

अच्छी किताबे और सच्चे दोस्त,
तुरंत समझ में नहीं आते,
पर काम जरुर आते है।

Copy Text ⇧

दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड जायें तो यादें लंबी

Copy Text ⇧

दोस्ती शायरी हिंदी में

दोस्ती अगर दूर भी होती है ,
तो भी ये कोहिनूर होती है।

Copy Text ⇧

नाम की दोस्ती काम की यारी,
दूसरों की तरह आदत नहीं है हमारी।

Copy Text ⇧

“शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए।”

“एक दोस्त ने दोस्त से पूछा,
दोस्त का मतलब क्या होता है,
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया,
पागल एक दोस्त ही तो है, जिसका कोई
मतलब नहीं होता और जहां मतलब
वहां कोई दोस्त नहीं होता।”

“अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।”

“याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है”

“जब पता लगता है कि
हम दोस्तों की दोस्ती से
कोई जलता है, फिर तब तक
शकुन नहीं आता, जब तक
हम अपनी हरकतों से 
उसे थोड़ा और ना जला लें।”

“न जाने कौन सी दौलत है,
कुछ दोस्तों के लफ्जों में
बात करते हैं तो
दिल ही खरीद लेते हैं।”

“जिंदगी रही तो
दोस्ती निभाएंगे,
दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे,
साथ रहेंगे हर सुख दुख में,
लेकिन अगर कभी भूले हमें,
तो कान के नीचे दो लगाएंगे।”

“दोस्तों से बिछड़ कर
यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थे
पर रौनक उन्हीं से थी”

“दोस्त के नाम का एक खत
जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं,
इत्र का नाम क्या है।”

“दोस्त वह नहीं जो मिट जाए,
रास्तों की तरह कट जाए,
दोस्तों वह प्यारा एहसास है,
जिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए।
दोस्ती शायरी”

Leave a Comment