10 Best Affiliate Programs in Hindi For Beginners 2023

Hello दोस्तों, अगर आप Affiliate Marketing के माध्यम से Online पैसे कमाना चाहते हैं. और अपनें Blog, Website, या YouTube Channel में Affiliate Marketing का इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो इसके लिए मैं आपको अपनें blog के माध्यम से 10 Best Affiliate Programs के बारे में बतानें वाला हूँ.

जिससे आपकी Income बढनें वाली है. तो क्या आप अपनी Monthly Income को Increase करनें के लिये तैयार हैं? अगर हाँ तो एक कप कॉफी के साथ इस Post को पढनें के लिए तैयार हो जायें.

10 Best Affiliate Programs in Hindi

जैसा की मैनें Online Money Making की पिछली Posts में भी आपको बताया था, की Affiliate Marketing Online पैसा कमानें के तरीकों में सबसे ज्यादा popular है.

लेकिन Internet में आपको ढेरों कम्पनियाँ मिल जाती हैं, जो Affiliate Program चलाती हैं. जिससे Confuse हो जाना होता है, की कौन सा Affiliate Program हमारे लिए बेहतर है. और कौन सा नहीं.

इसी Question को ध्यान में रखते हुवे मैनें Affiliate Marketing Programs की एक List बनाई है. जिससे आपको Best Affiliate Marketing Programs के बारे में पता चल सके.

और आप अपनें Blog, Website, या आप जिसके माध्यम से Affiliate Marketing करना चाहते हैं. उनमें इन Affiliate Programs को सामिल कर सकें. और अपनी Monthly Income को बढ़ा साकें.

तो चलिए उन 10 Best Affiliate Programs के बारे में जानते है.

1. Amazon Associates –

Amazon Associates एक beginners के लिये Affiliate Marketing करनें का best Platform है. यह एक e-commerce Website है. जिससे हम सभी भलीभांति परिचित हैं.

आज की Digital दुनिया में ज्यादातर लोग Online product को खरीदना पसंद करते है. जिसके लिए Amazon एक बहोत ही famous Websites में से एक है. और अगर आप इसके affiliate program को join करते हैं, तो आप अच्छी खासी income कर सकते हैं.

आपको Amazon में millions में products और programs मिल जाते हैं. जिसकी मदद से कोई content creators, publishers और bloggers अपनी Website या blog को monetize करा सकते हैं.

  • Amazon के Affiliate Link से होकर किसी भी qualifying Product की sale पर 10% तक का commission प्राप्त होता है.
  • आपके द्वारा दिए गये Affiliate link से होकर अगर कोई Amazon की Website से कुछ भी Purchase करता है, तो उसका भी Commission Count किया जाता है.
  • एक ही email account से किसी भी Country के Amazon Affiliate Program को join किया जा सकता है. जिससे account को manage करनें में आसानी होती है.

Amazon Affilate

3. Click Bank Affiliate Program

Click Bank 20 वर्षों से affiliate marketers के साथ Partnership करके लगभग 200 million customers तक अपना Product बेचनें का काम करता आ रहा है.

यह Program, affiliate marketers के बीच हमेंसा लोकप्रिय रहा है. क्योंकि Click Bank का affiliate Program अपनें affiliate Partner को लगभग 75% तक का commission प्रदान करता है,

जो की किसी अन्य affiliate marketing की तुलना में बहुत ज्यादा है. इसके अलावा यह अपने regular विश्वसनीय payouts के लिए भी प्रशिद्ध है.

अगर आप Click Bank का affiliate program join करते हैं तो आप महीनें में अच्छी खासी income कर सकते हैं.

3. Fiverr Affiliates Program

यह दुनिया की सबसे बड़ी Digital Service प्रदान करनें वाली Companies में से एक है. Fiverr Logo design, WordPress gigs, और business services जैसी सेवायें उपलब्ध कराती है. 

Fiverr affiliate program को join करके आप दुनिया की सबसे बडी Digital Service प्रदान करनें वाली कम्पनी को बढ़ावा देते हैं.

  • इसकी Service को Promote करके आप पहली खरीद पर $150 CPA या $10 CPA + 10% RevShare प्राप्त कर सकते हैं.
  • Fiverr बिना किसी referral limit के lifetime attribution भी देता है.
  • इसका user-friendly dashboard Use करनें में बहोत ही आसन है.

Fiverr के Commission Plans की बात करें तो इसकी हर Category के Commission Plans अलग अलग हैं. यह 160 से भी अभिक देशों में काम करता है, जिसमें लगभग 5.5 million users शामिल हैं. जिससे यह एक Best affiliate programs में से एक है.

4. CJ affiliate program

CJ या जिसे पहले Commission Junction के नाम से जाना जाता था, लगभग 20 वर्षों से Affiliate Networking में है. इसकी शुरुआत 1998 में California में की गयी थी.

दुनिया के कुछ बड़े Brand जैसे Gopro, Office Depot, Overstock, Priceline, Lowe’s और Barnes & Noble, Cj affiliate के Partner है. अगर आप इन Brands के साथ काम करना चाहते हैं तो CJ affiliate Program आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.

CJ अपने affiliate प्रोग्राम के माध्यम से प्रति वर्ष लगभग $15 billion की बिक्री करता है. जिसमें से लगभग $1.8 billion अपने affiliate Partner को Commission देता है.

लेकिन Beginners के लिए यहाँ काम करना थोडा मुस्किल हो सकता है. क्योंकि CJ का affiliate Program join करनें के लिए आपको अपनें blog या website में अच्छे Traffic की जरूरत है, और साथ ही आपको इसके Terms and condition को भी follow करना पड़ेगा.

5. Shopify Affiliate Program

Sopify एक eCommerce software है, जिसे Blogger और Online retailers के द्वारा Use किया जाता है. इसके affiliate program को Join करना बिलुल free है.

अगर आप Sopify affiliate Program को Join करते हैं. तो आपके affiliate link से Sign Up करके Paid Plan लेने पर आपको प्रत्येक User से लगभग $58 तक का Commission प्राप्त होता है, और $2000 प्रत्येक Shopify Plus referral के द्वारा कमा सकते है.

लेकिन Sopify affiliate program को Join करनें के कुछ requirements है.

  • आपकी खुदकी एक active website होनी चाहिए.
  • और साथ ही established audience भी हो.
  • आप जो भी Content create करें वह Original हो, जैसे की online courses, seminars, blog posts, या videos.
  • आपके पास Sopify या अन्य किसी e-commerce platforms में काम करनें का experience होना चाहिए.
  • साथ ही आपको Sopify Partner Agreement को भी Read करनें की जरूरत है.

6. Convertkit Affiliate Program

Convertkit एक email marketing platform है. और आपको तो पता ही है की email marketing इस समय किसी भी Online Business को बढानें के लिए कितना जरूरी है.

Affiliate marketing के माध्यम से online पैसे कमानें का यह एक बेहतर विकल्प है. Convertkit आपके affiliate link से Sign Up करनें वाले प्रत्येक User से 30% का Commission देता है.

Convertkit की खास बात यह है की जब भी कोई आपके affiliate link से Sign Up करता है, तो यह Program हर महीने 30% Commission देता रहेगा, जब तक की जिसनें भी Sign Up किया है उसका account Convertkit में रहेगा.

आपके affiliate link से एक account create करनें पर और उसमें 1,000 subscribers होनें पर $८.70/mo का Commission मिलता है. वही अगर 10 account create होते है और उन सभी में 1,000 subscribers होते हैं तो $87/mo का Commission मिलता है.

7. Leadpages Affiliate Program

चलिए अब बात करते हैं Leadpages Affiliate Program की. Leadpages एक Online Marketing tool है. जो अपनें affiliate partners को 50% का recurring commissions देता है. जब तक आपका referral leadpages का customer बना रहता है.

तो अगर आप Leadpages के affiliate partner बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

8. Bluehost Affiliate Program

Bluehost के बारे में भला कौन नहीं जनता. यह एक Web Hosting Provider है. जो अपनी Hosting Service के लिए famous है. इसके affiliate program को बिना किसी शुल्क के Free में join किया जा सकता है.

और इसके affiliate program को join करनें के बाद जब भी कोई आपके affiliate link से होकर Sign Up करता है तो प्रत्येक Sign Up पर $65 का Commission आपको Bluehost की तरफ से आपको दिया जायेगा.

Bluehost Affiliate Marketing के लिए best affiliate programs में से एक है.

9. eBay Partner Network

eBay Partner network भी Online पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है. आप इसे Join करके अपनें Blog, Website,या Social Media के माध्यम से eBay के Product को Promote कर सकते हैं. और अच्छी खासी income कर सकते है.

  • eBay 50 से 70% तक का Commission देता है हालाँकि यह आपके द्वारा promote किये जा रहे Product की Categories पर निर्भर करता है.
  • इसके कुल 190 market है. जिसमें लगभग 183 million खरीदार है.

कुल मिलाकर यह भी affiliate Marketing के लिए एक बेहतर विकल्प है. जिसे आप ज्वाइन कर सकते हैं.

चलिए अब बात करते हैं अपनें 10वें affiliate Product की.

10. ShareASale Affiliate program

Shareasale Network की 40 अलग-अलग category में 3,900 affiliate program सामिल हैं. जिससे आपको एक बेहतर Merchants को choose करनें में आसानी होती है.

यह Program लगभग 20 वर्षों से Marketing के छेत्र में है. जिससे यह एक बहोत ही Popular affiliate Program है. इसके हर categories के Commission Plan अलग है.

जैसे की home decor merchants के साथ काम करके आप लगभग 20% तक का Commission प्राप्त कर सकते है. और किसी अन्य Product का कमीशन अलग होगा.

Conclusion

इस Post का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को मदद करना था जो Affiliate Marketing के लिए Best Affiliate Marketing Programs की तलाश Hindi में कर रहे हैं.

आजकल लगभग सभी कम्पनियाँ affiliate marketing कर रही हैं जिससे एक बेहतर affiliate Program की तलाश कर पाना मुस्किल हो जाता है.

मैं उम्मीद करता हूँ की अगर आप अपनें blog, Website या किसी भी माध्यम से Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो यह Post आपके लिए एक Best affiliate program In Hindi की तलाश करनें में Helpful हुयी होगी.

अगर आपको Post अच्छी लगी तो अपनें दोस्तों के साथ Share करें. और अगर कोई सवाल या सलाह है तो Comment करें. धन्यवद.

Leave a Comment